रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सोनपुरा पंचायत के पिरवाटांड़ में 24 जून को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद में गोमियां विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने शामिल होकर रहिवासियों की समस्या के बारे जानकारी हासिल किया।
जानकारी के अनुसार पिरवाटांड़ के रहिवासियों ने विशेष कर पेयजल समस्या के बारे विधायक को अवगत कराया।विधायक ने इसे लेकर ग्रामीण रहिवासियों को त्वरित समस्या समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि यहां सड़क की जो मांग थी वह पूरा हो चूका है। जिसके चलते यहां के रहिवासियों ने विधायक को दिल से साधुवाद दी।
इस अवसर पर उपस्थित रहिवासियों ने कहा कि वाकई में यहाँ के विधायक विकास पुरुष है। यह आज साबित हो गया है।
बताया जाता है कि विधायक डॉ महतो ने रहिवासियों की पेयजल समस्या का निराकारण करते हुए उन्हें कठिनाई न हो, आदि।
इसके लियें पेयजल विभाग को तुरंत फ़ोन के माध्यम से समस्या का निराकारण करने को कहा, ताकि क्षेत्र के रहिवासियों को पेयजल की समस्या नहीं हो। विधायक ने कोई भी मामला हो रहिवासियों को अपनी समस्या रखने को कहा, ताकि उसका समाधान किया जा सके।
मौके पर जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, सोहन सिंह, विजय कुमार, अमरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, आर पी यादव, आनंद सिंह आदि रहिवासी उपस्थित थे।
186 total views, 2 views today