एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 20 अक्टूबर की संध्या कथारा मोड़ एस एस प्लाई के समीप आठ लाख की लागत से बनने वाले नाला एवं स्लैब निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर दर्जनों गणमान्य सहित आसपास के व्यवसायी जन उपस्थित थे।
कथारा मोड़ रऊफ मीट दुकान से दास मार्केट तक बनने वाले नाला निर्माण शिलान्यास के अवसर पर विधायक ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि कथारा बाजार में नालियों से बहने वाले कीचड़ के कारण व्यवसायियों तथा राहगीरों को परेशानी हो रही थी।
उक्त नाला के बनने से रहिवासियों सहित आसपास के व्यवसायियों को इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उक्त नाला के ऊपर स्लेब बनाने का उद्देश्य इंसान सहित जानवरों को गिरने से बचाने तथा वाहन पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना है। जिसमें कथारा बाजार में जाम की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाए।
मौके पर बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, आबिद हुसैन, वेदव्यास चौबे, धनेश्वर यादव, इस्लाम अंसारी, मोहम्मद जाकिर, नवीन सिंह, चंदन सिंह, विजय महतो, बालाजी मिश्रा, रहीम अंसारी, गणपत, कार्य के संवेदक राजू वर्मा, मॉरिस पिंटू, नरेश यादव सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today