विधायक ने किया प्रखंड कार्यालय में कोल्ड स्टोर का शिलान्यास

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) कार्यालय में 25 फरवरी को स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो (MLA Doctor lambodar mahato) ने कोल्ड स्टोर का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि यहां कोल्ड स्टोर बनने से आसपास के किसानों का सपना पूरा हुआ।
गोमिया प्रखंड कार्यालय परिसर में 25 फरवरी को भवन निर्माण विभाग द्वारा 32 लाख की लागत पर बनने वाले कोल्ड स्टोर का शिलान्यास गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व निवर्तमान प्रमुख गुलाबचंद हांसदा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि गोमियां प्रखंड में आजादी के बाद से ही कोल्ड स्टोर बनाने की मांग किसानों द्वारा किया जाता रहा है। आज उनका सपना साकार हो रहा है। साथ ही गोमियां विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार व कसमार में भी जल्द ही कोल्ड स्टोरे का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके द्वारा झारखंड विधानसभा में मामला उठाया गया था। विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा गोमियां विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार व कसमार में कोल्ड स्टोरे बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक ने कहा कि गोमियां में कोल्ड स्टोर का निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया जाना है। इसके बनने से स्थानीय किसानों को काफी सुविधा होगी। मौके पर आजसू प्रवक्ता बबलू तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक , पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, रणविजय सिंह, संतोष, रामजी प्रसाद, पंडित गिरिश दत्त त्रिपाठी, मालती देवी, गंदौरी राम, नर्मदेश्वर श्रीवास्तव, इकरामुल हक, रविशन मांझी, किशोर स्वर्णकार, बद्री पासवान, सुरजीत सिंह, सुनील पासवान, संदीप स्वर्णकार, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।

 542 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *