एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में दर्जनों गाँव में विधायक ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

कांग्रेस-जेएमएम की नीति सिर्फ लूट ख़सौट की रही है-डॉ लम्बोदर महतो

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने को लेकर 16 मई को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में चुनावी दौरा गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज देश सुरक्षित है नरेंद्र मोदी के चलते। इसलिए सभी का दायित्व बनता है कि नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु एनडीए को भारी मतों से विजय बनाएं।

विधायक डॉ महतो ने कहा कि कांग्रेस-जेएमएम की नीति सिर्फ लूट ख़सौट की रही है, जो प्रत्यक्ष रूप से सामने देखने को मिल रहा है। झारखंड को इन पार्टियों ने लूट का चारागाह बनाया, इसलिए समय है अपना सही मत को बर्बाद नहीं होने दे। कांग्रेस और जेएमएम के झांसा में मत आवे। विकास की सोंच सिर्फ एनडीए के पास है।

कहा कि आज गरीब के उत्थान हेतु एनडीए का जो सहयोग रहा वह किसी से छिपा नहीं है। अंतोदय योजना तथा उज्जवला योजना के तहत हर गरीब को गैस कनेक्शन मुफ़्त दिया गया। मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

विधायक द्वारा जिस गांव का चुनावी दौरा किया गया उसमें करकट्टा, बाबनडीह, रानीटांड, नोवाजारा, बरई खुर्द, बरई, चैनपुर, सुईयाडीह, कोईरी जारा, डुनडाडीह, दुर्गापुर, मेढा, ललमटिया, कुरको, चेडरिया, रंगामाटी, जमकुदर, बगियारी, टांगटोना, कुसठाड़, तेलीयाडीह, नावाडीह, बगदा, भवानीपुर, रघुनाथपुर, लोधक्यारी, बालबहीयार, खैराचातर, मेरोमारा, बसुरिया, कुषमाटांड़, कर्मा, पिरगुल, चौडा, देशवल, पाढी, कोतोगड़ा, भुरसाटांड़, हीसीम, ग़ुमजारा, त्रियोनाला आदि शामिल है।

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, कौशल्या देवी, प्रह्लाद महतो, विपिन मुंडा, यदुनंदन जयसवाल, तुलसीदास जयसवाल, आनंद महतो, राजेश पांडेय, सुरेंद्र महतो, मुखिया पति बैजनाथ महतो, पंचायत समिति सदस्य दिलीप महतो, श्यामल कुमार झा, संतोष महतो, वासुदेव महतो, ईश्वर रजक, मधु झा, आदि।

भवानी शंकर मुखर्जी, आजसू के वरीय नेता दिलीप महतो, सुबल दास, संजय जयसवाल, अशोक सिंह, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत पांडेय, बीरबल महतो, सनातन महतो, कपिलेश्वर महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम किसुन महतो, सिद्धेश्वर महतो, मनोज कुमार महतो, सरोज महतो आदि शामिल थे।

 144 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *