गांवों के विकास में सड़कें व् पुल पुलिया का महत्वपूर्ण रोल है-डाॅ लंबोदर
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गोमियां विधायक डाॅ लंबोदर महतो ने 28 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के कई गांवों व टोलों में साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाली छह विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़कर किया।
जानकारी के अनुसार विधायक डाॅ महतो ने कसमार प्रखंड में मुख्य मंत्री ग्राम सेतु योजना मद से बेंदोंटांड़ एवं पूरबटांड़ के बीच ढाई करोड़ रूपये की लागत से खांजो नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने डीएमएफटी योजना अन्तर्गत दांतू पंचायत के ग्राम हंसलता आरईओ रोड से नव प्राथमिक विद्यालय पूरबटाॅड़ तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने पीएम- एबीएचआईएम योजना अन्तर्गत कसमार प्रखंड के चंडीपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य का शिलान्यास, डीएमएफटी योजना अन्तर्गत दांतू पंचायत के ग्राम हंसलता बागविंदुआ बजरंग बली मंदिर से साधु सिंह के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
बताया जाता है कि जिला परिषद द्वारा अनुशंसित मधुकरपुर पंचायत के चंडीपुर में सिंचाई हेतु सोलर युक्त डीप बोरिंग कार्य का शिलान्यास एवं विधायक मद से ग्राम पंचायत दांतू के कुम्हार टोला काली मंदिर के निकट शेड निर्माण का शिलान्यास विधायक ने विधिवत नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डाॅ लंबोदर महतो ने कहा कि सभी गांवों को जोड़ने के लिए पक्कीकरण युक्त सड़कें बनेंगी। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में सड़के व पुल पुलिया महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। इसलिए सड़क व पुल की गुणवत्ता अच्छी हो, इसलिए ग्रामीण को आरंभ से ही इस कार्य पर विशेष नजर रखनी होगी। इसमें स्थानीय रहिवासियों की भी सहभागिता आवश्यक है।
विधायक ने रहिवासियों से सर्वागीण विकास के प्रति सजग व जागरूक रहने का आह्वान किया। कहा कि आने वाले समय में कसमार में एक भी गांव व टोला विकास से अछूता नहीं रहेगा।
विधायक ने कहा कि अपने वादे के अनुसार कसमार प्रखंड में सर्वागीण के लिए हर संभव विकास कार्य की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही और कई बड़ी योजनाओं का सौगात कसमार को देने का काम करेंगे। डॉ महतो ने कहा कि चुनावी वादे को हम पूरा कर दिखाएं।
जो कहते हैं हम करते हैं। विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है, इसलिए विकास कर रहा हूं। कहा कि आमजनों का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहे तो क्षेत्र को विकास की किरणों से जगमगा देने का काम करेंगे।
कसमार जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि क्षेत्र के विकास में ग्रामीणों को आपेक्षित सहयोग करने की जरूरत है। इसलिए सड़कों की गुणवत्ता अच्छी हो। इसलिए ग्रामीणों को आरंभ से ही नजर रखनी होगी।
मौके पर उपरोक्त के अलावा दांतू पंचायत के मुखिया चन्द्रशेखर नायक, पंसस नागेन्द्र नायक, उप मुखिया संजू कुमारी, मधुकरपुर मुखिया राजेन्द्र महतो, पंसस इन्द्रजीत पांडेय, गोपाल महतो संवेदक इन्द्र नाथ महतो, श्यामलाल झा, सुरज जयसवाल, जमील अख्तर, ईश्वर रजक, दिनेश नायक, शिवनंदन महतो, अजीत नायक, दीपक कुमार, रमेश दशौंधी, अर्जुन सिंह, उमेश महतो, धनेश्वर सिंह, मधु झा, दीपक झा, एनुल अंसारी समेत दर्जनों रहिवासी शामिल थे।
108 total views, 1 views today