गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में लालगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार सिंह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। वे वैशाली जिले के सर्व समभाव सुलभ भाजपा विधायक हैं।
जानकारी के अनुसार विधायक सिंह अपने लालगंज विधानसभा क्षेत्र में बीते 4 वर्षों से लगातार सक्रिय हैं। इसके बावजूद वैशाली जिले में जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता से जिले के तमाम विधायक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी चिंतित है। जिले के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय देखे जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने 4 सितंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत लगभग एक हजार लाख से भी अधिक की लागत से बनने वाली 21 किलोमीटर सड़को का शिलान्यास किया।
बताया जाता है कि लालगंज-सराय मार्ग के प्रबोधी से पौड़ा, सिरसा उच्च विद्यालय के सामने से सहथा चौक, लालपुरा होते हुए प्रतापटांड तक जाने वाली सड़क, प्रतापटांड़ से रामपुर बखरा, पुरनटांड़ से दिलावलपुर चौक, सिरसा बिरन में इमादपुर-पकड़ी पथ पर नवोदय विद्यालय के पास से नुनिया टोली सड़क, आदि।
वारिसपुर भुइयां स्थान से उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिरखौआ तक की सड़क बोअरिया से हाई स्कूल होते हुए असकरणपुर हाट की सड़क, मोहम्मदपुर मझौली से पांडेय टोला की सड़क, शाहपुर तिवारी टोला से रहसा तक की सड़क तथा तुर्की से बिहारी तक की सड़क शामिल है।
उक्त सिलन्यास कार्यक्रम में समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अनिल कुमार, रजनीश कुमार सहित विभागीय अभियंताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने बताया कि पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने 44 सड़कों का निर्माण कराया है। कहा कि 11 सड़कों का आज शिलान्यास किया और आने वाले दिनों में 25 से भी ज्यादा सड़कों का शिलान्यास कर निर्माण पुरा कराया जाएगा। साथ हीं तीन बड़ी सड़को का भी शिलान्यास करते हुए कार्य पूरा कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इमादपुर से पकड़ी तक जाने वाली सड़क, सिरसा हनुमान चौक से शीतल भकुरहर जाने वाली सड़क तथा भगवानपुर से टोटहा जाने वाली सड़क की भी निविदा निकाली जाएगी। वे इसको अपने इस कार्यकाल के भीतर पूर्ण करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि लालगंज में आवागमन की सुविधा बेहतर हो, इसे लेकर वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
231 total views, 1 views today