विधायक ने फुसरो नगर परिषद के 9 वार्डों में पेवर ब्लॉक कार्य का किया शिलान्यास

रेस्ट हाउस, रीवर साईड घुटियाटांड़ मे 50 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण-जयमंगल

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने 28 अप्रैल को अपने विधानसभा क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद के 9 वार्डों में 96 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक बिछाने योजनाओं का शिलान्यास किया।

जानकारी के अनुसार विधायक ने फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 के रीवर साईड कॉलोनी स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप 25 लाख की लागत से बनने वाले पेवर ब्लॉक बिछाने का शिलान्यास किया। विधायक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि नप क्षेत्र के रेस्ट हाउस कॉलोनी, रीवर साईड और घुटियाटांड़ कॉलोनी मे लगभग 50 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधायक मद के अलावा सरकार के विभिन्न मदों से पूरे विधानसभा क्षेत्र मे जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। वे अपने कार्यकाल में क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य करने का प्रयास कर रहे है।

उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है। मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने विधायक के समक्ष कई समस्याओं को रखा।

इस अवसर पर सिटी मैनेजर हजमुल हसन, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, श्रमिक नेता हरेंद्र प्रसाद सिंह व परवेज अख्तर, नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, सुजीत कुमार सहित सुमित सिंह, चिकू सिंह, रवि हरि, अरुण सिंह, नीरज सिंह, आकाश सिंह, रोशन सिंह, पीयूष सिंह, उपेंद्र ठाकुर, संजय सिंह, पिन्टू वरणवाल, छोटन, बडहन, अंकित रजक, अरुण मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 33 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *