रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के महत्वपूर्ण सड़क मोडटांगवा से ओरमो तक की आधारशीला गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने 9 जुलाई को रखी।
उक्त सड़क क्षेत्र के लिए बहुत ही जरूरी था, जिसके चलते विधायक डॉ महतो ने रहिवासियों की मांग को देखते हुए सड़क सम्पर्क को जोड़ने का काम किये। शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोई भी ऐसा सड़क नहीं होगा जो मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा गया हो। उन्होंने कहा कि बीते 4 साल में जो विकास दिखा है, यह बताने क़ि जरुरत नहीं है।
विधायक डॉ महतो ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई की समुचित व्यवस्था करना उनकी पहली प्राथमिकता है, ताकि किसानों को मानसून पर निर्भर नहीं रहना पड़े। मौके पर अभियंता समीर दास, पंचायत समिति सदस्य इंदरजीत पांडेय, मधु झा, बहाली करमाली, सुरेश महतो, विजय कुमार, संतोष महतो, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
267 total views, 1 views today