पंसस अयुब खान दो वर्ष से उक्त सड़क निर्माण कराने की कर रहे थे मांग
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता-सेरक सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास विधायक बैद्यनाथ राम ने 27 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात किया।
ज्ञात हो कि कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान दो वर्ष पहले से कामता – सेरक सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे थे।इसके लिए पंसस खान ने 15 अक्टूबर 2022 को सूबे के मंत्री बादल पत्रलेख, उपायुक्त लातेहार को ज्ञापन सौंप चुके हैं।
टोरी फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास कर निर्माण शुरू नहीं होने का मामला उठाए जाने पर विधायक कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए।
गौरतलब हो कि कमता – सेरक सड़क की मरम्मत कार्य एनएच 99 न्यु 22 कामता चेकनाका से कामता होते हुए सेरक तक साढे बारह किलोमीटर की हैं। इसका प्राक्कलन एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत विशेष ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से उक्त सड़क का मरम्मती किया जाना है। शिलान्यास के अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र साहु, संवेदक लवकुश सिंह, संतोष सिंह, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पपन खान, जिला सचिव शमशुल होदा, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, प्रखंड बीस सुत्री उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गंझू, अंकित पांडेय, मो. ईजहार, रसीद खान, शिकेश्वर यादव, विजय जयसवाल, बिक्रम लाल समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today