फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बेरमो विधायक (Bermo MLA) कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने 13 दिसंबर को जरिडीह प्रखंड के हद में जिला परिषद मद से बनने वाले चार योजनाओं का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने जरीडीह प्रखंड के अंतर्गत टांडमोहनपुर पंचायत के बजरंग अखाड़ा के समीप जल मीनार, काली मंदिर के समीप जल मीनार, टांड बालीडीह पंचायत के सर्व शिक्षा अभियान विद्यालय से वन विभाग नर्सरी तक पीसीसी पथ, आदि।
जैना पंचायत के जैना गांव निवासी बिनोद मांझी के आवास से पुरन गोप के आवास तक, सुनील किस्कू के आवास से पुरन गोप के आवास तक व शंकर सिंह के आवास से दिनू सिंह के आवास तक नाली निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि जरीडीह प्रखंड में जिला परिषद मद के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य योजना को संचालित करने के उद्देश्य से किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार हर गांव व अंतिम व्यक्ति तक विकास सीधा लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
मौके पर जरीडीह प्रखंड प्रमुख बाबूचंद सोरेन, सनत मिश्रा, सुबोध मिश्रा, विजय सिंह, मुकुंद केवट, राम विलास प्रजापति, बलराम तिवारी, उपेंद्र हेम्ब्रम, बिनोद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर सहित स्थानीय ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
205 total views, 1 views today