एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने 3 दिसंबर की संध्या बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित रीजनल स्टोर के समीप सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जारंगडीह मोड़ से दामोदर नदी पुल खेतको तक पथ सदृढीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास बेरमो विधायक अनूप सिंह द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि, यह योजना झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कि जो दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो द्वारा सड़क योजना अंतर्गत जारंगडीह मोड़ से दामोदर नदी खेतको तक पथ सुदृढ़ीक़रण कार्य का शिलान्यास बीते 15 नवंबर 2022 को किया गया था का 3 दिसंबर को बेरमो विधायक ने जारंगडीह स्थित केटीए स्टोर के समीप शीलान्यास किया गया।
बताया जाता है कि ₹ 56 लाख 91हजार की लागत से उक्त सड़क निर्माण कार्य होना है। यह सड़क जारंगडीह मुख्य चौक से खेतको स्थित दामोदर नदी तट घाट तक बनाया जाएगा, ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं, महिला पुरुष को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
शिलान्यास के मौके पर विधायक अनूप सिंह के अलावा राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, संतोष मंडल, टिंकू पंडित, स्थानीय पंचायत के मुखिया सुमंती देवी, पूर्व मुखिया इम्तियाज अहमद, अनिरुद्ध चौधरी, ठठेरा समाज के श्याम सिंह, रंजीत ठठेरा, विश्वनाथ सोनार, वासु सोनार, देव सोनार, रूपेश ठठेरा, अनीस सोनार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today