राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के आरमो पंचायत में कृषि कार्य के लिए 78 लाख की लागत से दो चैक डैम और 1 करोड़ 67 की लागत से पथ सुदृढीकरण निर्माण का शिलान्यास 4 मार्च को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने किया।
जानकारी के अनुसार राज्य सम्पोषित योजना मद से आरमो पंचायत के नावाटांड टोला के सोतीनाला व विस्थापित गांव नया बस्ती में चेकडैम और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद से गंझूडीह बस्ती से नावाटांड तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बेरमो विधायक ने किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि इस डैम के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। जिससे बेरमो विधानसभा विकास के नित नए आयाम को स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी किसानों को लंबे समय से सिंचाई के लिए चैक डैम की दरकार थी। अब जाकर उनके सपने सच होगा। उन्होंने कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में विकास के हर वादे को पूरा करने का लक्ष्य निरंतर जारी है।
मौके पर बेरमो प्रखंड उप प्रमुख बिनोद कुमार साहू, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, समाजसेवी बाबूलाल गिरी, मन्टु यादव, रोशनलाल यादव, विश्वनाथ यादव, भैरव महतो, सुनील यादव, हरेराम यादव, सुरज कुमार, नीरज कुमार, सुनील सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today