प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 9 जून को अपने विधानसभा क्षेत्र पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में 22.5 लाख की लागत से बनने वाली 9 योजनाओ का विधिवत शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने चलकरी दक्षिणी के ढांगा महुआ में अधूरे सड़क एवं शिव मंदिर के निकट शेड निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद बड़कीटांड में सोलर वाटर टंकी, झुंझको सुसारी टोला तथा झरनाटांड़ में अधूरे पीसीसी तथा 60 फीट तक कलवर्ट निर्माण का शिलान्यास किया।
इसके बाद विधायक चलकरी उत्तरी में कपसा बाबा मंदिर, रविदास टोला में शेड निर्माण, नया क़र्बला में शेड निर्माण तथा रजक टोला में लालू रजक के घर के निकट चापाकल का शिलान्यास किया। हरेक स्थलों पर लाभुक सहित ग्रामीण महिलाएं, पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे।
शिलान्यास के अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल के अलावा विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, अशोक मंडल, विधायक के कार्यालय सचिव अभय ठाकुर, कुतुबुद्दीन, विजय मंडल, नन्हे हुसैन, शिरोमणि मंडल, दौलत सिंह, राजेंद्र सिंह, लाभुक प्रदीप सिंह, नारायण सिंह, राजेश सिंह, अनिल सिंह, कुलदीप सिंह, रजनीश सोरेन, किशोर सोरेन, लालेश्वर टुडू, दिनेश टुडू, फुलेंद्र रविदास, गणेश, सोहेल अंसारी, इरफान हुसैन आदि दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today