एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 16 जनवरी की देर संध्या बोकारो जिला के हद में जारंगडीह मांझी टोला में बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक के साथ उनके दर्जनों समर्थक व मांझी टोला के दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार काफी विलंब से पहुंचे विधायक सिंह ने विधिवत नारियल फोड़कर आंगनबाड़ी निर्माण स्थल का शिलान्यास किया। लगभग साढ़े ग्यारह लाख की लागत से बनने वाले उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर विधायक ने विलंब से आने का कारण उनके किसी संबंधी के निधन की बात बताई।
साथ ही कहा कि यहां आंगनबाड़ी केंद्र बनने से खास तौर पर मांझी टोला के बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्होंने स्थानीय रहिवासियों द्वारा संपर्क पथ की मांग पर कहा कि आप सभी मुखिया के निर्देश पर यहां ग्राम सभा कर सूचित करें, जिससे मांझी टोला से सीसीएल के जारंगडीह अस्पताल तक तथा मांझी टोला से मुख्य मार्ग तक संपर्क पथ बनाया जा सके। वहीं उन्होंने जल्द ही मांझी टोला से सटे दामोदर नदी तट पर शमशान शेड बनाने की बात कही।
विधायक सिंह ने जारंगडीह स्टोर से खेतको पुल तक हाल ही में बने सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर जांच कर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने इस बाबत संबंधित विभाग के अभियंता को भी आवश्यक कार्रवाई की सूचना दी।
इस संबंध में माझी टोला आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका निशा कच्छप ने कहा कि भवन के अभाव में उसके द्वारा अपने घर में यहां के बच्चों की देखभाल व् शैक्षणिक कार्य किया जा रहा था। जिससे काफी परेशानी हो रहा था। सेविका ने बताया कि आनबाड़ी बनने से निश्चित ही इसका लाभ यहां के बच्चों को होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां 30 से अधिक बच्चे अध्ययनरत है।
मौके पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनियां, जारंगडीह दक्षिणी पंचायत की मुखिया सुमंती देवी, पूर्व मुखिया सुदेश भुईया, सेविका निशा कच्छप, सहायिका ललिता देवी, वार्ड सदस्य मीना देवी, अनवर आलम, सनाउल्लाह, टिंकू पंडित, जीतू चौहान, उमेश कुमार, राजकुमारी देवी, सरस्वती देवी, आंगनबाड़ी कार्य अभिकर्ता प्रेमजीत कुमार झा, सहयोगी प्रभात कुमार झा, नकुल राय, शैलेन्द्र मुखी, राजेंद्र कुमार सागर, सौरभ कुमार, किशोर भुईयां, बसंत ओझा सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
187 total views, 1 views today