एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के सीएसआर (एनसीआरएपी) के अंतर्गत सीएसआर तहत ढ़ोरी बस्ती के भोलानगर स्थित तालाब को 70 लाख रुपए की राशि से गहरीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। जिसका 14 अगस्त को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ सिंह और ढ़ोरी जीएम रंजय सिंहा ने विधिवत पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि बहुत जल्द फुसरो में निर्मल महतो का प्रतिमा निर्माण और ढ़ोरी खेल मैदान का सुंदरीकरण कर स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर पीओ रंजीत कुमार, एसओसी मनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, महेंद्र चौधरी व सुरेश महतो, निवर्तमान वार्ड पार्षद वीणा देवी व कविता देवी सहित मजदूर नेता रविंद्र कुमार मिश्रा, विनय सिंह, धीरज पांडेय, विकास सिंह, ललन मल्लाह, वीरू गिरि, उमेश रवि, प्रदीप महतो, मोहन रवि, राजू सिंह आदि उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार विधायक मद योजना (सामान्य) से भोला नगर ढोरी बस्ती सोतारडीह में स्थित शिव मंदिर के पास 2 लाख 50 हजार की लागत से बना शेड का उद्घाटन बेरमो विधायक ने फीता काटकर किया।
172 total views, 2 views today