प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 15 मार्च को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत में लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाली दो योजनाओं का ऑनलाइन आधारशिला रखी।
जानकारी के अनुसार विधायक द्वारा अंगवाली दक्षिणी पंचायत के नावाडीह छेचरा चौक के निकट पंचायत भवन निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया। वहीं दूसरी योजना करमाचौकी चौक के निकट डोकाबेड़ा तक पीसीसी पथ निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया।
बताते हैं कि दोनो योजनाओं की लागत 99 लाख (प्रत्येक में) आयेगी। बताया जाता है कि इस अवसर पर विधायक मद से पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो में एक तालाब जीर्णोद्धार का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया गया।
मौके पर पेटरवार प्रखंड विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, विधायक के निजी सचिव अभय ठाकुर, संवेदक बिनोद प्रसाद नायक, रवींद्र कुमार सिंह, मुखिया पति अशोक प्रग्नैत, विनीत मिश्रा, सिद्धार्थ मिश्रा, रंजीत नायक, भुनेश्वर हेंब्रम, विजय मंडल, नन्हे हुसैन, रामदेव केवट, वार्ड सदस्या सुमन देवी, विजय रजवार सहित दर्जनों महिला व् बच्चे उपस्थित थे।
363 total views, 1 views today