प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बोकारो जिला के हद में करगली बाजार में काली मंदिर के समीप 3 लाख 50 हजार की लागत से शेड और चबूतरा का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के अवसर पर विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ रहिवासियों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। मेरे विधानसभा क्षेत्र का कोई भी वार्ड, गांव एवं मोहल्ला विकास से अछूता नही रहेगा।
इस अवसर पर प्रसिद्ध महिला रोग चिकित्सक डॉ शकुंतला कुमार, निवर्तमान फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह, संजय सिन्हा, परवेज अख्तर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today