प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड के हद में पोखरिया पंचायत के पोचरी में विधायक ने 25 फरवरी को बहु प्रतीक्षित योजना का शिलान्यास कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है।
बताया जाता है कि बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने वाली पोचरी-तारानारी-पोखरिया सड़क निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण किया। बताया जाता है कि यहां 2.85 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा।
शिलान्यास के अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से आसपास के दर्जनों गांवों के रहिवासियों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क मार्ग की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी। ग्रामीणों की मांग थी कि उक्त सड़क को बनने से गांव के रहिवासियों के साथ साथ बाहर के राहगीरों को भी इसका लाभ मिलेगा। क्योंकि दो जिला को जोड़ने वाली यह सड़क मार्ग होगी। इस दौरान ग्रामीणों के चेहरे पर हर्ष देखा गया।
उपस्थित जिला परिषद सदस्या रीता प्रसाद ने कहा कि कोई भी सड़क एक बार बनने के बाद कई वर्ष नही बनते है। ऐसे में गुणवत्ता पुर्ण कार्य किया जाय, ताकि अच्छा रहेगा। पूर्व जिप सदस्य गजेन्द्र महतो ने कहा कि आस पास के सटे विधान सभा क्षेत्र से कई गुणा ज्यादा बगोदर विधानसभा क्षेत्र में विकास हो रही है।
यह बगोदर की जनता की देन है जो आज हरेक क्षेत्र में विकास की गति में तेजी है। चाहे शिक्षा के क्षेत्र हो या मेडिकल का या ग्रामीण क्षेत्र में सड़को से लेकर तालाबों के जीर्णोद्धार तक। कहा कि पॉलीटेक्निक कॉलेज, डिग्री कॉलेज, आईटीआई कॉलेज भी खोले गये है। जबकि बगोदर में दूसरी बड़े शहरो के तर्ज पर विधायक के प्रयास से बगोदर बाजार में स्ट्रील लाईट लग रही है।
इस अवसर पर बगोदर प्रखंड उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, मथुरा प्रसाद, मुखिया प्रदीप महतो, गणेश रविदास, कमोद यादव, माले नेता पवन महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजुद थे।
96 total views, 1 views today