ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो एवं जिप सदस्य माला देवी ने 30 जुलाई को नारियल फोड़कर बोकारो जिला के हद में घरवाटांड़ पंचायत स्थित पिपराडीह बस्ती के दो टोला में लगभग चार लाख चालीस हजार की लागत से चार सौ फिट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया।
पीसीसी पथ शिलान्यास के अवसर पर विधायक ने कहा कि पिपराडीह बस्ती के घटवार टोला में सड़क का बहुत बुरा हाल है। बरसात के दिनों में ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. सभी जगह कीचड़ से भर जाता है। सड़क का पता ही नही चलता।
यहां सड़क बन जाने से स्थानीय रहिवासियों को काफी सहूलियत होगी। इस मौके पर चन्द्रिका यादव, घनश्याम यादव, सुनील यादव, केदार यादव, मंटु यादव, रिजवान अंसारी सहित दर्जनों विधायक समर्थक मौजूद थे।
135 total views, 1 views today