एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट स्थित रेस्ट हाउस के समीप झारखंड के शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति भवन का शिलान्यास 13 सितंबर को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने किया।
मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि शहीदों को सम्मानित करने में कांग्रेस पार्टी हमेशा अग्रणी रहा है। यहां विधायक सिंह के अलावा मुखिया निरंजन मिश्रा, संतन सिंह, भोलू खान, मदन महतो, दीपक महतो, पुनीत महतो, गुलाब खान, महताब खान, शंकर बेसरा, रणधीर राम सहित दर्जनों विधायक समर्थक रहिवासी उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today