रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 11 सितंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र के हद में कसमार प्रखंड के कई जगहों में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार विधायक डॉ महतो ने मुरहुलसुदी पंचायत में पिरगुल से कोतो गड़ा, टांगटोना पंचायत में बगियारी मोड़ से दुर्गापुर तक, जामकुदर से बगियारी तक, जामकुदार से तेलियाडीह तक, मंजूरा पंचायत में मंजुरा से झरमुंगा तक, बरई पंचायत में बरई कला से चैनपुर तथा करकटा खुर्द तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ महतो ने कहा कि क्षेत्र में विकास करने की सोंच हमेशा रही है। विकास कैसे किया जाता है हमें अच्छी तरह मालूम है। उन्होंने कहा कि हम काम पर विश्वास करते हैं, विरोधी विनाश की बात करते हैं। ऐसे तत्वों से आमजनों को उन्होंने सचेत रहने को कहा, ताकि क्षेत्र में जो तेज गति से विकास का काम हो रहा है, यह गति फिर आगे भी बरकरार रहे।
मौके पर विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, विधायक प्रतिनिधि श्यामल कुमार झा, मुखिया पति मनोज महतो, आजसू के वरीय नेता उमेश जयसवाल, किंकर महतो, प्रमोद गोस्वामी, इब्राहिम अंसारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गुड्डू महतो, सूरज जयसवाल, मनोज कुमार, मनोज कुमार महतो आदि गणमान्य उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today