प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। गोमियां विधायक ने 25 मार्च को कसमार प्रखंड के हद में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
डीएमएफटी मद से स्वीकृत कसमार प्रखंड के हद में फॉर्मटांड़ तालाब आजीविका संसाधन केंद्र मे बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का शिलानयास विधायक ने किया। इस अवसर पर शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विकास की सोच मिल जुलकर करने की अवश्यकता है।
बिना सहयोग के सही विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। मौके पर दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today