ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पथ निर्माण विभाग की ओर से गैर योजना मद द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार से गोमियां मुख्य मार्ग तक, तेनुघाट ओपी से इंटर महाविद्यालय मोड़ और बस पड़ाव से लगभग बिरसा चौक तक सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास एक अप्रैल को गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) ने किया।
इस अवसर पर विधायक (MLA) ने बताया कि लगभग 26 किलोमीटर की सड़क की मरम्मती 80 लाख की लागत से नारायण इंटर प्राइजेज के द्वारा किया जएगा।
इस मौके पर संवेदक उत्तम कुमार महतो, वासुदेव यादव, पंकज कुमार पाठक, सुरेश महतो, कौसर हासमी, ओपी प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सहित कई गणमान्य रहिवासी शामिल थे।
194 total views, 1 views today