विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) बेरमो प्रखंड के जारंगडीह फिल्टर प्लांट के समीप डायवर्सन सड़क मार्ग निर्माण कार्य का 22 अक्टूबर को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने विधिवत शिलान्यास किया।

शिलान्यास के अवसर पर जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, ट्रेड यूनियन के नेतागण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।

निर्माणाधीन सड़क का शिलान्यास के अवसर पर विधायक अनूप सिंह ने कहा कि उक्त सड़क झारखंड राज्य उच्च पथ प्राधिकरण (एसएचएजे) द्वारा बनाया जाना है।

उन्होंने बताया कि पूर्व के जारंगडीह-कथारा मुख्य मार्ग को खनन कार्य हेतु उपलब्ध कराने के कारण उक्त नया पथ का निर्माण कराया जा रहा है, जो जारंगडीह फिल्टर हाउस से असनापानी तक 2.605 किलोमीटर है। इसकी प्राक्कलित राशि 11.83 करोड़ है। इस अवसर उक्त कार्य के संवेदक संजू जैन ने बताया कि इस सड़क मार्ग को 4 माह के भीतर पूरा करना है।

जिप सदस्य ओम प्रकाश उर्फ टीनू सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र मूलतः खनन के लिए जाना जाता है, इसलिए खनन के लिए आवश्यक जरूरत के हिसाब से पुराने मुख्य मार्ग के बदले नया मार्ग बनाया जाना है, ताकि आसपास के रहिवासियों सहित वाहनों के आवागमन में सहूलियत हो सके और खनन कार्य भी सुचारु चल सके।

शिलान्यास के अवसर पर मुख्य रूप से बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, पुरोहित संजय पांडेय, विधायक के निजी सचिव मिथिलेश तिवारी, मीडिया प्रभारी सुनील सिंह, आदि।

रिंकू निषाद के अलावा श्रमिक नेता लालेंद्र ओझा, मोहम्मद इरशाद, रविंद्र राम, श्याम सिंह, रंजीत ठठेरा, आर पी विश्वकर्मा, अनंत राम, प्रदीप कुमार, ललित रजक, लखन रजवार, बसंत ओझा, संतोष मंडल, हरिहर राम, सुरेश शर्मा, सौरभ दुबे, आदि।

अमित कुमार, गुलाब मंडल, मनोज कुमार, अनिल कुमार, गुलाम मुस्तफा आदि उपस्थित थे। बताया जाता है कि शिलान्यास कर्ता में बेरमो विधायक के साथ शिलापट्ट पर गिरिडीह सांसद का नाम अंकित था, बावजूद इसके सांसद नहीं पहुंचे।

 

 258 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *