विधायक ने पीसीसी शेड और शौचालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 20 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 स्थित मकोली शिव मंदिर प्रांगण में पीपीसी शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य विधायक मद से 3 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।

जो स्थानीय युवाओं द्वारा निर्माण किया जाएगा। वही विधायक अनूप सिंह ने अमलो बस्ती करबला के पास शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य भी विधायक मद से 3 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा।

शिलान्यास विधिवत वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर किया गया। मकोली में युवतियों ने आकर विधायक से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी ली। जिसे विधायक ने सरलता पूर्वक युवतियों को समझाया।

इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। फुसरो नगर के सुंदरीकरण में मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रहिवासियों को नगर परिषद द्वारा शुद्ध पीने का पानी मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि पंडित बिंदेश्वरी दुबे तथा स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के आशीर्वाद के बदौलत मैं बेरमो क्षेत्र के रहिवासियों के लिए कार्य कर पा रहा हूं। बेरमो का विकास करना मेरा दायित्व है, जिसे मैं बखूबी निर्वहन करने का प्रयत्न कर रहा हूं।

विधायक सिंह ने कहा कि बेरमो विधानसभा के किसी भी दल या समुदाय के लोगों को किसी भी समस्या या परेशानी हो तो मुझे अवगत कराने का कार्य करें। मैं यथासंभव उसका निष्पादन करने का प्रयत्न करूंगा।

मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, अंचल अधिकारी मनोज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि उत्तम कुमार सिंह, परवेज अख्तर, आबिद हुसैन, अर्जुन नोनिया, देवकांत सिंह, कुमुद नोनिया, दिलीप सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *