विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने किया नौ दिवसीय नेत्र जांच जांच शिविर का उद्घघाटन

बोकारो के ओल्ड जेव्रियन्स एलुमिनी ट्रस्ट के योगदान की हुई विशेष सराहना

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में सीएचसी गांडेय में आयोजित नौ दिवसीय नेत्र जांच सह ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ 9 अप्रैल को स्थानीय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील कुमार तिवारी जबकि स्वागत भाषण सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर गिरिडीह के उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रेखा झा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो. हुसैन, इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबु कासिफ हसन, झामुमो नेता महालाल सोरेन, चांद मल मरांडी, मो. शब्बीर समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

नौ दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय तथा बोकारो ओल्ड जेव्रियन्स एलुमिनी ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजकों में अमेरिका रहिवासी सी. यू. वेंकटेश्वर, शांता वेंकटरमण और कन्नन वेंकटरमण शामिल हैं, जिनके उदार सहयोग से यह सेवा शिविर संभव हो पाया है। उनके इस मानवीय योगदान की सभी ने सराहना की और उन्हें साधुवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक अरविन्द चोपड़ा, अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता तथा ट्रस्ट के तेज बहादुर सिंह, राजन जैन, अविनाश, बसंत, अपूर्व, अनमोल, अरुण सिंह, अनीता, अंजलि सिंह, अलका मिंज, जगदीश इत्यादि के अथक प्रयासों और सामाजिक प्रतिबद्धता की सभी उपस्थित अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

यह ट्रस्ट वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहा है। नेत्र जांच शिविर जैसे सेवा कार्यों के माध्यम से ट्रस्ट ने यह प्रमाणित किया है कि वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के लिए संकल्प बद्ध है। ट्रस्ट अध्यक्ष महेश गुप्ता की प्रेरणादायी नेतृत्व क्षमता तथा संस्थापक अरविन्द चोपड़ा की दूरदर्शी सोच के चलते ही यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा लाए गए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम, आधुनिक उपकरण एवं समर्पित सेवा भावना इस शिविर की विशेषताएं हैं।

शिविर में सैकड़ों जरूरतमंदों की आंखों की जांच की जाएगी तथा चयनित रोगियों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा। यह शिविर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें बोकारो ओल्ड जेव्रियन्स एलुमिनी ट्रस्ट की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। ट्रस्ट ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक उत्थान के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, ताकि समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग को निरंतर सहायता मिलती रहे।

 44 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *