
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग स्थित बन रहे इंटकवेल का निरीक्षण विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया। इस अवसर पर विधायक ने हजारी मोड़ स्पीड मोबील सेंटर ओम ट्रेडर्स का उद्घाटन किया।
सवा दो करोड़ की लागत से स्वागं स्थित अर्ध निर्मित इंटक वेल का निरीक्षण स्वयं गोमियां विधायक ने 18 अक्टूबर को किया। मौके पर उपस्थित संवेदक को निर्देश देते हुए विधायक महतो ने कहा कि इसकी गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। आसपास के रहिवासियों को पानी की समस्या थी। इसे देखते हुए ही इसका निर्माण करवाया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद करीब दस हजार रहिवासी लाभान्वित होंगे।
साथ ही हजारी मोड़ स्थित स्पीड मोबिल सेंटर ओम ट्रेडर्स का उद्घाटन गोमियां विधायक ने किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, सांसद प्रतिनिधि विनोद पासवान, पूर्व मुखिया विनोद विश्वकर्मा, हीरामन साहू, आशीष शर्मा, योगेश यादव सहित कई समर्थक उपस्थित थे। प्रहरी संवाददाता /
435 total views, 1 views today