विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के आईएल स्थित कोनार नदी में निर्माणाधीन इंटकवेल का निरीक्षण करने गोमियां विधायक पहुंचे। उन्होंने इंटकबेल का समय पर काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में खम्हरा पंचायत के कोनार नदी में पलिहारी गुरूडीह एवं गोमियां पंचायत में जलापूर्ति के लिए बन रहे संयुक्त ग्रामीण जलापूर्ति हर घर नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन इंटकवेल का निरीक्षण करने के लिए 8 जून को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि काम जल्द से जल्द पूरा हो, ताकि प्रभावित रहिवासियों को इसका लाभ मिल सके।
बताते चले कि वर्षो की मांग के बाद उपरोक्त दोनों पंचायत के रहिवासियों को उक्त इंटकबेल चालू होने के बाद पानी की समस्या दूर होगी। सैकड़ो रहिवासियों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा। बताया जाता है कि प्रभावित गोमियां तथा पलिहारी गुरुडीह के रहिवासी आज भी पानी के लिए दर-दर भटकते हैं। उक्त इंटकवेल का निर्माण होने के बाद पानी की समस्या से उन्हें निजात मिलेगा।
निरिक्षण के अवसर पर विधायक के साथ प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, पेयजल प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, किशोर नायक, जानकी यादव, राजकुमार यादव, मिन्हाज अंसारी, शंकर नायक, रविन्द्र साहु, धनेश्वर नायक, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today