प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) बीएंडके प्रक्षेत्र के कारो परियोजना के प्रभावित कारो और पुरनाटांड बस्ती मे 16 जनवरी को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jai mangal) (अनुप सिंह) ने स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कारो विस्थापन सहित अन्य सुविधाओं को लेकर बेरमो अंचलाधिकारी मनोज कुमार तथा बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर प्रताप सिंह, मेघनाथ सिंह, अरुण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today