रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार के बाजार टांड़ में केनरा बैंक की नयी शाखा का उद्घाटन किया गया।उद्घघाटन गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो व सहायक महाप्रबंधक राँची अंचल कार्यालय सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
बैंक शाखा उद्घघाटन के अवसर पर विधायक ने कहा कि इस शाखा के शुभारम्भ से आसपास के रहिवासियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि दूसरे बैंको मे जो कार्य का दबाव है वह बटेगा, जिससे ग्राहकों को काम कराने में अनावश्यक विलंब नहीं होगा। कहा कि वे केनारा बैंक परिवार को बधाई देते है कि आने वाले समय मे खौराचातर, चतरो चट्टी मे भी शाखा खुले, ताकि वहां के रहिवासियों को भी लाभ मिल सके।
केनरा बैंक रांची अंचल के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार नें कहा कि ग्राहकों को बैंकिंग से संबंधित हर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। धनबाद मंडल प्रबंधक एम हुसैन ने कहा कि यहां बेहतर बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों को मुहैया कराई जाये, इसका ध्यान रखते हुए हर वह सुविधा ग्राहकों को देने का प्रयास बैंक द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पीताम्बर प्रसाद ने विधायक डॉ महतो का खाता खोलकर शुभारम्भ किया। मौक़े पर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुक्रिति, पूर्व मुखिया पंकज सिन्हा, शंकर सहाय, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, सूर्या ऑटोमोबइल के निदेशक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, राजन सिन्हा, डॉ अजय कुमार सिन्हा, अर्श वर्मा सहित सैकड़ो गणमान्य मौजूद थे।
134 total views, 1 views today