एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) तथा पुनम जोहर ने 5 अक्टूबर को संयुक्त रूप से फुसरो बाजार में कोजी स्वीट्स का उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए बेरमो विधायक सिंह और सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिंहा ने कहा कि सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की दिशा में व्यवसाय सबसे उत्तम कार्य है। विधायक ने फुसरो की प्रगति के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने फुसरो में कोजी स्वीट्स शुरू करने के लिए अमीर जोहर और पुनीत जोहर द्वारा की गई उल्लेखनीय पहल की खुले दिल से सराहना की।
कहा कि इससे स्थानीय रहिवासियों को आनंददायक विकल्प और स्वादिष्ट मिठाइयों की एक श्रृंखला उपलब्ध कराई गई। उन्होंने रोजगार के अवसर पैदा करने में ऐसे प्रयासों के महत्व पर जोर दिया, जो क्षेत्र के विकास और समृद्धि में योगदान करते हैं।
उन्होंने फुसरो के युवाओं को अपने भाग्य की बागडोर अपने हाथ में लेने और उद्यमिता अपनाने के लिए उत्साहपूर्वक प्रोत्साहित किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई कई लाभकारी योजनाओं और सहायता पर प्रकाश डाला। युवा दिमाग से इन अवसरों का लाभ उठाने और अपनी उद्यमशीलता यात्रा शुरू करने का आग्रह किया।
मिठाई की दुकान कोजी स्विट्स के मालिक अमित जोहर ने अपना बहुमूल्य समय देकर दुकान का उद्घाटन करने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें साधुवाद दिया। उन्होंने अपने स्टोर में उच्चतम गुणवत्ता और विविध प्रकार की मिठाइयाँ बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर उद्घाटन के दौरान बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, समारोह में झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, ढोरी क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओपी प्रतुल कुमार, मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा व नरेश महतो, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, बेरमो चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश व कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह, समाजसेवी सुशांत राईका व भोला दिगार सहित विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, लक्ष्मण सिंह, शरण सिंह राणा, पिंकू गुप्ता आदि उपस्थित थे।
74 total views, 1 views today