विधायक ने जूट क्राप्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घघाटन

धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नरकी पंचायत के ग्राम अलकिलवा में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने जूट क्राप्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घघाटन किया।

झारखंड राज्य (Jharkhand State) अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के सौजन्य से जन जागरण केन्द्र हजारीबाग द्वारा अंबेडकर शिल्प विकास कार्यक्रम के तहत बीते 19 सितम्बर को जूट क्राप्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विधिवत रूप से फीता काटकर उद्धघाटन किया।

जूट क्राप्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घघाटन के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि जूट क्राप्ट प्रशिक्षण से महिलाऐं आत्मनिर्भर होगी। क्षेत्र में रोजी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि माण्डू विधानसभा की आधी आबादी महिलाओं को संबल बनाने में पूरा सहयोग होगा। प्रशिक्षण के दौरान मेरी पैनी नजर होगी। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में महिलाओं ने सभी क्षेत्रों में अपनी भागीदारी दी है। महिलाओं ने सफलता की ऊचांई को छुआ है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवार्ड हज़ारीबाग़ के डीपीएम, जन जागरण केन्द्र हज़ारीबाग के संजय कुमार, नरकी पंचायत के मुखिया गुलाब महतो, बासुदेव महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता, महिलाएं एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *