विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधायक तथा जिप अध्यक्षा ने संयुक्त रूप से ललपनियाँ में विद्युत शक्ति उप केंद्र का उद्घाटन किया। इसके चालू होने से दर्जनों गांव को लाभ होने की संभावना है।
गोमियां प्रखंड के हद में ललपनियाँ स्थित विद्युत शक्ति उप केंद्र का उद्घघाटन 17 अगस्त को गोमियाँ विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं ज़िला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
विद्युत शक्ति उपकेंद्र के उद्घघाटन के बाद विधायक ने कहा कि इसके चालू होने से खीराबेडा, आईयर, टीकाहारा, केरी, कसियाडीह, छोटकी पुनु, बड़की पुनु, दूधमटीया, महुआटांड, मुरपा, खखंडा, लावालौग, बारीडारी, कंडेर, धवैया सहित कई गांवो के रहीवासियों को सुचारू रूप से निर्बाध बिजली मिल सकेगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, सासंद प्रतिनिधि इंद्र नाथ महतो, समाज सेवी चितरंजन साव, जिप सदस्य अरविंद करमाली, कुंदा पंचायत के मुखिया अकेशवर महतो, उप-प्रमुख अनिल महतो, पंचदेव महतो पी एस एस इंचार्ज संजय डे सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
452 total views, 1 views today