धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखण्ड के हद में विभिन्न विकास के कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने उपस्थित होकर विभिन्न योजना कार्य का उद्धघाटन एवं शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को मांडू विधायक पटेल ने धान खरीद अधिप्राप्ति केन्द्र चेडरा पैक्स का उद्घघाटन के अलावा धान खरीद अधिप्राप्ति केन्द्र विष्णुगढ़ पैक्स का उद्घघाटन किया। विधायक ने बनासो परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बनासो में बनने वाले भवन का विधिवत भूमि पूजन कर विद्यालय भवन की आधारशिला रखी।
मौके पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुई विधायक पटेल ने किसान भाइयों से कहा कि आप अपनी फसल धान अधिप्राप्ति केंद्र में बेच सकते है। बिचौलियों के हाथों अपनी खून पसीने की कमाई को ना बेचे।
बिष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय परिसर में बनने वाले भवन की आधारशिला रखते हुए विधायक पटेल ने कहा कि भवन निर्माण की आधारशिला रखते हुए मेरे दिलो दिमाग मे सिर्फ अपनी जनता के लिए एक ही बात चल रही थी कि मेरा हर कदम, मेरी सोच जनता के लिए और जनता को समर्पित है।
मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य शेख तैयब, पंसस मुन्नी देवी, प्रमुख प्रतिनिधि बेलाल अंसारी, उपाध्यक्ष महादेव मंडल, महामंत्री गुरु प्रसाद साव, कोषाध्यक्ष हिरामन महतो, मीडिया प्रभारी जीवन सोनी, महादेव महतो, सुरेश मंडल, विकास रविदास, रंजीत गुप्ता, शमशुल खान समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
275 total views, 1 views today