ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकर्क)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट ई टाइप कॉलोनी नाला के पास 29 जनवरी को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (MLA Dr Lambodar Mahto) के द्वारा 200 केवी ट्रांसफार्मर Transformer का उदघाटन किया गया। उद्घघाटन के बाद उपस्थित लोगों ने महतो का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विधायक महतो (MLA Mahato) ने बताया कि पूर्व से तेनुघाट के आसपास में लगे ट्रांसफार्मर जो चालू हालत में है, जल्द ही उससे भी विद्युत उपभोक्ता को जोड़ा जाएगा।
साथ ही तेनुघाट में चोरी की अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर बोकारो एसपी से बात कर तेनुघाट में पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही। आए दिन चोरी की कई घटना हुई है लेकिन उसका उदभेदन नहीं होने से तेनुघाट वासी काफी आक्रोशित है।
आगे महतो ने बताया कि आगामी 5 फरवरी को तेनुघाट शनि मंदिर एवं दुर्गा मंदिर सेड का भी उद्घघाटन किया जाएगा। इस अवसर पर तेनुघाट पंचायत प्रधान रेखा सिन्हा, तेज नारायण तिवारी, रत्नेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रसाद, बैजनाथ शर्मा, आनंद श्रीवास्तव, मुन्ना श्रीवास्तव, ललित जायसवाल, पंकज पाठक, सुजीत पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।
574 total views, 1 views today