प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। लगभग सताइस लाख की लागत से तेनुघाट डैम के ऊपरी छोर स्पेलवे गेट के दोनों किनारे में बनेगी रेलिंग। उसी स्टीमेट में लगभग 15 लाख की लागत से डैम के दोनों किनारे में झाड़ी कटिंग का कार्य भी किया जाना है। जिसका गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने 27 जनवरी को शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक (MLA) ने बताया कि लगभग 27 लाख की लागत से डैम के ऊपरी छोर पर रेलिंग एवं झाड़ी कटिंग का कार्य किया जाना है। साथ ही उन्होंने बताया की तेनुघाट डैम का विकास भी पतरातू डैम की तरह पर्यटन क्षेत्र में विभाग के द्वारा विकास किए जाने का प्रस्ताव विधानसभा में कई बार उठाया गया है।
झारखंड विधानसभा में बने पर्यटन समिति के द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) में भ्रमण उपायुक्त बोकारो पर्यटन विभाग के कई बड़े अधिकारी के द्वारा की गई। विधायक डॉ महतो (MLA Dr Mahto) ने कहा कि रेलिंग निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी रखें ख्याल।
उन्होंने ललपनियाँ स्थित तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) के द्वारा कटेल नदी से दामोदर नदी में प्लांट (Plant) द्वारा बहाए जा रहे छाई प्रदूषण पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया।
उन्होंने कहा कि छाई बहाना बंद नहीं किया गया, तो टीटीपीएस (TTPS) के पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। विधायक के अनुसार तेनुघाट डैम हमारा धरोहर है। इसे संभाल कर रखने का हम सब की जिम्मेवारी है।
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजुर, कनीय अभियंता अजीत कुमार, मोहम्मद फिरोज, विष्णु रवानी, संवेदक मनोज कुमार, विनोद कुमार सिंह, आरके सिंह विधायक प्रतिनिधि रतन कुमार, आदि।
संतोष श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, मंटू यादव, घनश्याम यादव, केदार यादव, रवि लाल, संजय कुमार सिंह, पंकज पाठक, सुजीत कुमार पांडेय, दीनानाथ चौबे सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
461 total views, 1 views today