प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में हिसीम पंचायत के तिरुयोनाला गांव में 27 फरवरी को शिव मंदिर ढलाई का शुभारंभ गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr lambodar Mahto) ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
यहां विधायक ने वहां के लोगों को बधाई दिया और कहा कि शिव मंदिर के निर्माण से आसपास का माहौल खुशहाल होता है। उन्होंने कहा कि देवों का देव महादेव का मंदिर होने से क्षेत्र में लोगों को पूजा करने में शहूलियत होगी।
यहां महादेव का मंदिर बन जाने से क्षेत्र में लोग पूजा-पाठ सही ढंग से कर सकेंगे। विधायक डॉ महतो ने कहा कि शिव की महिमा आप सब के ऊपर बना रहे, यह कामना मैं भगवान से करता हूं। ढलाई कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
420 total views, 1 views today