संजीवनी सेवा सदन का विधायक ने किया उद्घघाटन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा-गोमियां मार्ग पर छिलका पूल के समीप 5 दिसंबर को संजीवनी सेवा सदन नर्सिंग होम का उद्घघाटन गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विधिवत फीता काटकर किया।

मौके पर उपस्थित बेरमो विधायक (MLA) प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर तथा श्रमिक नेता वेदब्यास चौबे ने अगरबत्ती जलाकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ महतो ने कहा कि कोविड काल में देश में अस्पतालों की कमी से लोगों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा। अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। ऐसे में इस सेवा सदन के खुलने से आसपास के ग्रामीणों और कॉलोनीवासियों को बहुत लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि वे दिल से दुआ करते हैं कि यह अस्पताल इस कारोना महामारी में कुशलतापूर्वक ग्रामीणों का बेहतर इलाज कर सके।

मौके पर विधायक के अलावा विधायक प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापति, भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, भाजपा साड़म मंडल अध्यक्ष शिव शंकर दुबे, आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर अंसारी, बांध पंचायत के मुखिया मुखिया तुलसी यादव, स्वांग दक्षिणी के मुखिया धनंजय सिंह, जारंगडीह उत्तरी पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी, आदि।

कांग्रेसी नेता मो.जानी, श्रमिक नेता आर इग्नेश, शकील आलम, राज कुमार मंडल, कमलेश गुप्ता, समाजसेवी विनय सिंह, बबलू पांडेय, उमेश सिंह, प्रदीप यादव, आशोक कश्मीर, समाजसेवी सुषमा कुमारी के अलावा आसपास के दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुष रहिवासी उपस्थित थे। सभा का संचालन राजकुमार मंडल ने किया।

मौके पर संजिवनी सेवा सदन के संचालक मो. इकबाल मुनीर तथा आसिफ हुसैन ने बताया कि उक्त अस्पताल में डॉ एम एम आलम के अलावा डॉ अजीत कुमार, डॉ अनिता चौधरी एवं डॉ ए एम मिश्रा द्वारा मरीजों का बेहतर इलाज की व्यवस्था है। इस अवसर पर नर्सिंग hom के नर्स तमन्ना परबीन, तराना परबीन, हाशमी नूरी, आया कबिता, मीना, खुशबु तथा सहायक नदीम आदि उपस्थित थे।

 479 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *