प्रहरी संवाददातातेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में 31 मार्च को सार्वजनिक शौचालय का विधिवत फीता काटकर गोमियां विधायक ने उद्घाटन किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सहित दर्जनों अधिकारी व् कर्मचारी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बेरमो अनुमंडल कार्यालय के समीप ओएनजीसी के सीएसआर मद से लगभग 8 लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। जिसका उद्धघाटन संयुक्त रूप से गोमियां विधायक, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं ओएनजीसी के महाप्रबंधक आर एस रामाराव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि अनुमंडल परिसर में विभिन्न कार्यालय है, परंतु यहां शौचालय नही होने के कारण दूर दराज से आनेवाले महिला, पुरुष, ग्रामीणों को काफी कठनाइयों से जूझना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के पहल पर इसका निर्माण कराया गया है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, मुखिया प्रीतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, राजन नायक, संजय शर्मा, सराफत अंसारी सहित अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मचारीगण मौजूद थे।
173 total views, 1 views today