प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 13 फरवरी को 48 लाख की लागत से पोस्टमार्टम हाउस निर्माण कार्य का शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने विधिवत नारियल फोड़कर किया।
उद्घघाटन समारोह के अवसर पर विधायक (MLA) सिंह ने कहा कि आसपास के रहिवासियों को पोस्टमार्टम के लिए बहुत परेशानी होती थी। लोगों को 12 घंटे रात रात भर तक उनके परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए इंतजार करना पड़ता था।
इससे बड़ी और दुःख क्या हो सकता है। विधायक (MLA) ने कहा कि वर्ष 2014 में ही इस पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House) की स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन सरकार के द्वारा राशि का आबंटन नहीं किया गया। इसी वजह से यह बिलंबित हो गई।
कार्यक्रम (Program) में सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, छोटेलाल यादव, जिला परिषद सदस्य गजेन्द्र महतो, सरिता महतो, पुनम महतो, पवन महतो, पुरन कुमार महतो, परमेश्वर, दुर्गेश कुमार, मुखिया संतोष रजक, वितन कुमार, कमोद यादव सहित काफी संख्या में रहिवासी मौजूद थे।
302 total views, 1 views today