राजेंद्र बाबू का सपनों को पूरा करना प्रार्थमिकता-विधायक
एसपी सक्सेना/एनके सिंह/बोकारो। झारखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर है। झारखंड सरकार लगातार अपने महत्वाकांक्षी योजनाओं से राज्य को नई दिशा व दशा प्रदान कर रहा है।
राज्य सरकार (State Government) जनहित के कार्यो का निर्वहन कर रही है। खासकर हमारी सरकार युवाओं की जिदगी बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। अपने पिता एवं पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र बाबू के सपनों को पूरा करना उनकी प्रार्थमिकता में शामिल है।
बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के ढोरी स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र मेगा स्किल सेंटर इसी का उदाहरण है। उक्त बातें 6 अप्रैल को बतौर मुख्य अतिथि बेरमो विघायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने एएनएम स्कूल फुसरो ढोरी ग्राउंड के समीप स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र मेगा स्किल सेंटर के उद्घाटन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) चाहते हैं कि डिग्री के साथ-साथ युवाओं में कौशल का भी विकास हो। यह तभी संभव होगा जब उसकी व्यवस्था सरकारी स्तर पर की जाए। यही वजह है कि पूरे झारखंड में कौशल केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में 460 छात्राओं को यहां ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग 3 माह का होगा।
ट्रेनिंग 5 साल तक चलेगा। इसमें 2400 छात्रा ट्रेनिंग लेंगे। ट्रेनिंग के पश्चात शत प्रतिशत प्लेसमेंट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह का केंद्र जल्द हीं जरीडीह प्रखंड के जैनमोड़ में खोला जाएगा।
विधायक (MLA) ने यहां घोषणा की कि जल्द ही इस केंद्र के चारो तरफ चार दीवारी का निर्माण कराया जायेगा, ताकि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चीयां स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। इसके अलावा सामने का मैदान को साढ़े नौ करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जायेगा। इसका डीपीआर बन गया है।
उन्होंने कहा कि स्व राजेंद्र बाबू 14 महीना के कार्यकाल में मंत्री रहते हुए इस एएनएम ट्रेनिंग स्कूल (ANM Training School) को बनवाया था। आज यहां केंद्र खोलकर उनके सपनों को पूरा किया गया। जल संकट समाधान के संबंध में विधायक ने कहा कि तीन से चार महीना के भीतर इसका समाधान पुरी तरह कर लिया जायेगा।
फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने इस केंद्र को हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। साथ हीं उन्होंने नप क्षेत्र के सफाई कर्मियों की मांगो के समाधान के लिए विधायक से अपील किया।
सभा को इसके अलावा बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव, ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, मेगा स्कील सेंटर संस्था के निदेशक राजीव कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन बोकारो की नृत्य शिक्षिका मिली मिनी ने किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला श्रम अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिप सदस्य नीतू सिंह, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, विनय कुमार सिंह, शक्ति सिंह, सरदार लक्की सिंह, आदि।
बबलू भगत, पिंटू सिंह, सुनील कुमार सिंह, रिंकू निषाद, अजंता सामद, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, संतन सिंह, नारायण शर्मा, भोला सिंह, मंतोष कुमार, दौलत महतो, विजय सिंह, रेहाना राज के अलावा सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्किल सेंटर की राधा कुमारी, प्रदीप कुमार शर्मा, शक्ति सिंह, शिव महतो, सुमित कुमार, अर्चना सिंह, चंदन कुमार, पायल शर्मा, पुष्पा कुमारी, बेबी कुमारी, नीरू देवी, रंजीत कुमार आदि का अहम योगदान रहा।
545 total views, 1 views today