प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़,फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jay mangal singh) ने 13 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो-जैनामोड मुख्य पथ पर खुटरी, तुपकाडीह स्थित महाकाल पेट्रोल पंप का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां पेट्रोल पंप खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी।
पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर कुणाल सिंह उर्फ बंटी सिंह में बताया कि ग्राहकों को यहां बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी। यहां प्रदूषण जांच केंद्र की भी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नेताओं व गणमान्य नागरिकों का जमावड़ा रहा।
मौके पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी गुप्त ने फीता काटकर व कार में डीजल डालकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। राकोमसं नेता हरेंद्र कुमार सिंह और बेरमो विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी व बेरमो विधायक की माताश्री रानी सिंह, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन धनबाद के सेल्स मैनेजर एम पी सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, फुसरो नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह,
उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, सेवानिवृत्त सीसीएल अधिकारी बीपी सिंह, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, तांतरी मुखिया निरंजन मिश्रा, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह व राजू सिंह, इंजीनियर बीके सिंह, विवेक कुमार व सौरभ कुमार सहित पिंटू सिंह, रवि सिंह, छोटे सिंह, पिंकू गुप्ता, मुरारी सिंह, निमाई चंद्र मंडल, मुन्ना सिंह, कृष्णा गुप्ता, गणेश मल्लाह, अमर ठाकुर, परवेज अख्तर, उत्तम सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
334 total views, 1 views today