एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सरहचिया दामोदर नदी तट पर लगे इंटकबेल मोटर का 10 फरवरी को गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने स्विच ऑन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बांध पंचायत के पूर्व पंसस, विधायक प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
इंटकबेल मोटर का उद्घाटन के अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि बीते 15 दिनों से झिरकी यादव टोला सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में मोटर खराब रहने के कारण रहिवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के बाद उनके पहल पर उक्त मोटर लगाया गया है। जिससे यहां के रहिवासियों को अब जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर इंटकबेल ऑपरेटर मो. आजाद ने विधायक को बताया कि उक्त मोटर की कैपेसिटी 30 एचपी है। पंप ऑपरेटर ने विधायक से आग्रह किया कि यहां लगा ट्रांसफार्मर मात्र 60 केबीए का है, जिसके कारण इस मोटर के लगातार दो से तीन घंटा चलने से ट्रांसफार्मर जलने की संभावना है।
ऐसी स्थिति में यहां कम से कम 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगना जरूरी है, अन्यथा बिजली संकट के कारण पुनः जल संकट उत्पन्न हो सकता है। विधायक ने ऑपरेटर को आश्वस्त किया कि जल्द ही वे इस मामले में पहल करते हुए सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का प्रयास करेंगे।
यहां विधायक ने स्थानीय झिड़की रहिवासी दिव्यांग गायक कलाकार मोहम्मद मकसूद को माला पहनाकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि, गायक कलाकार मकसूद दोनों पैरो से दिव्यांग होने के बावजूद अपनी गायिकी से अबतक लाखो प्रसंशकों को मुरीद बना चुके हैं।
इंटकबेल मोटर उद्घाटन के मौके पर पूर्व पंसस गोपाल यादव, पेयजल स्वच्छता विभाग के विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, दिव्यांग गायक मो. मकसूद, उमेश यादव, प्रकाश यादव, अमरदीप रविदास, दिनेश यादव, विनोद यादव, संजय यादव, मो. हाशिम अंसारी, जियारत रजा, रेहान अंसारी, पंप ऑपरेटर मो. आजाद सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
95 total views, 1 views today