प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड कथारा क्षेत्र के द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत 9 दिसंबर को गोमियां पंचायत में डीप बोरिंग (Deep Boring) का उद्घघाटन किया गया। उद्घघाटन स्थानीय विधायक ने विधिवत फीता काटकर तथा नलके से किया।
इस दौरान गोमिया विधायक (MLA) ने कहा कि डीप बोरिंग के हो जाने से आसपास के सैकड़ों ग्रामीण रहिवासियों को इसका लाभ मिलेगा और पानी की किल्लत गोमियां पंचायत में कुछ हद तक दूर होगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि बिपीन कुमार नायक, महाप्रबंधक कार्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
208 total views, 1 views today