ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में सिहोडीह में पुराना पुल कबीर ज्ञान मंदिर के निकट बच्चों के प्राथमिक विकास हेतु अत्याधुनिक आवश्यक सुविधाओं से परिपूर्ण बिगिनर्स प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन 31 मार्च को गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया।
उद्घघाटन के बाद स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक सोनू, स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार, स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना देवी, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, प्रोफेसर अनुज कुमार आदि उपस्थित गणमान्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके उपरांत मां शारदे की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वही मंच पर उपस्थित गणमान्यो को स्कूल प्रशासन द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मौके पर विधायक समेत मंचासीन अतिथियों ने उपस्थित बच्चों के अभिभावको को संबोधित किया तथा स्कूल के डायरेक्टर को साधुवाद दी। विधायक सोनू ने कहा कि आज के इस युग में बच्चों के प्राथमिक विकास में प्ले स्कूल का काफी बड़ा योगदान है। उन्हें आशा है कि बिगिनिंग प्ले स्कूल पूरी संवेदना के साथ स्वस्थ और अच्छी भूमिका निभाएगा। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के डायरेक्टर को बधाई और शुभकामनाएं दी।
उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिगिनर्स प्ले स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि प्ले स्कूल सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस है। उनका शत प्रतिशत प्रयास रहेगा कि यहां बच्चे प्रारंभिक विकास और शिक्षा घर जैसे माहौल में पा सके। मौके पर आए अभिभावकों ने भी स्कूल की व्यवस्था और सुविधा की तारीफ की।
मौके पर उपरोक्त के अलावा डॉ एसके सिंह, विजय पांडेय, अभिनव राजन, नवीन कुमार सिन्हा, संजय चौरसिया, विनोद बरनवाल, सुनीता बरनवाल आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
239 total views, 1 views today