लो-वोल्टेज समस्याग्रस्त रहिवासियों ने ली राहत की सांस
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के महली बांध रवानी टोला में 16 अप्रैल की संध्या गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 315 केवीए ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन कर उद्घघाटन किया। उक्त ट्रांसफार्मर के लगने से लो-वोल्टेज से परेशान महली बांध के तीन टोला रवानी टोला, ठाकुर टोला तथा भागलपुर टोला के रहिवासियों ने राहत की सांस ली है।
ग्रामीणों के अनुसार दशकों से उक्त तीनों टोलों में सीसीएल द्वारा बिजली आपूर्ति से लो वोल्टेज बिजली के कारण खासे परेशानियों का सामना करना पर रहा था। महली बांध सूर्य स्थान के समीप 16 अप्रैल को देर शाम सीसीएल द्वारा प्रदत्त 315 केवीए पावर ट्रांसफार्मर का विधायक द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर एवं पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनकी सोंच है कि उनके कार्यकाल में गोमियां विधानसभा क्षेत्र का कोई गांव विकास कार्यों के मामले में अधूरा न रह जाये। उन्होंने यहां जल्द हीं पेयजल समस्या समाधान का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
उद्घाटन के अवसर पर सीसीएल कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू, प्रभारी परियोजना अभियंता विद्युत जयंत सिंह मुंडा, फोरमैन इंचार्ज दीनबंधु मांजी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव, पूर्व पंसस गोपाल यादव, कृष्णा यादव, हरि प्रसाद, तालेश्वर ठाकुर, प्रदीप यादव, आदि।
सिकंदर राम, रवानी टोला से सिकंदर रवानी, सुमित रवानी, पवन रवानी, अनिल रवानी, जीतू, दीपू, मुकेश, पप्पू, अजय, संजय रवानी, सुभाष, राजेश रवानी, राजेंद्र रवानी, रवि रवानी, ठाकुर टोला से पवन सिंह, तालेश्वर ठाकुर, गौरी शंकर ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, जीतू सिंह, आदि।
शिव शंकर सिंह, राजेश ठाकुर, विक्की, गणेश कुमार ठाकुर, विनोद कुमार ठाकुर, पिंटू ठाकुर, जबकि भागलपुर टोला से मुकेश ठाकुर, हेमलाल रजवार, पिंटू ठाकुर, रवि रजवार, सहित तीनों टोला के सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार विगत 30 वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या से ग्रस्त तीनों टोला (रवानी टोला, ठाकुर टोला, एवं भागलपुर टोला) के रहिवासी बिजली समस्या को लेकर त्रस्त थे। इस संबंध में सिकंदर रवानी ने बताया कि कमल टोला में 500 केवीए लगे ट्रांसफार्मर से ही यहां विद्युत आपूर्ति किया जा रहा था, जिसके कारण काफी लो वोल्टेज रहता था।
रवानी के अनुसार गोमियां विधायक लंबोदर महतो के अथक प्रयास के कारण ही तीनों टोला (रवानी टोला, ठाकुर टोला, भागलपुर टोला) में उक्त ट्रांसफार्मर के उद्घघाटन से स्थानीय रहिवासियों में काफी हर्ष है। उद्घाटन के अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता अजय रवानी जबकि संचालन सिकंदर रवानी ने किया।
166 total views, 2 views today