विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्थानीय पंचायत के महतो टोला में 200 केवीए क्षमता ट्रांसफॉर्मर (Transformer) का उद्घाटन विधायक ने 3 अगस्त को विधिवत किया। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक एवं कई गणमान्य मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार 2 दिनों से स्थानीय रहिवासी अंधेरे में थे। अंधेरे से दो हजार की आबादी प्रभावित थी। सूचना के बाद गोमियां विधायक ने तत्काल अधिकारियों से बात कर चौबीस घंटे के अंदर 200 केवीए के ट्रांसफार्मर देने का काम किया। ट्रांसफार्मर मिल जाने से ग्रामीणों ने विधायक का बाजे गाजे के साथ स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया।
मौके पर रहिवासियों के बीच विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। रहिवासियों ने विधायक के समक्ष अपनी पीड़ा कहते हुए वृद्धा विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई समस्याओं से अवगत कराया।
वहीं दूसरी ओर गोमियां मुख्य मार्ग में बीते दिनों भारी बारिश के कारण सुनील पंसारी के घर के पीछे सरकारी नली के मिट्टी कटाव के कारण घर धंसने के कगार पर है। सुनिल पंसारी ने बताया कि कई बार पंचायत प्रतिनिधि को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
3 अगस्त को विधायक के समक्ष अपनी पीड़ा को रखा। विधायक ने उक्त स्थान का निरीक्षण कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही। मौके पर उपरोक्त के अलावा स्थानीय रहिवासी राजकुमार यादव, समाजसेवी किशोर बर्मन, शैलेस रवानी, दिलीप पांडेय, धीरज पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
261 total views, 1 views today