रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सिंहपुर छतरवार में 21 जुलाई को 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन गोमियां विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने किया।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ महतो ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक दिन भी अंधकार में को रहिवासियों को नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप हमें सूचित करें, सुविधा दिलाना मेरा काम है।
विधायक ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि 40 वर्षों में जो काम नहीं करके दिखाया, चार वर्ष में उस काम को करके मेरे द्वारा किया गया है। कहा कि हमने चार वर्ष में जो काम करके दिखाया और 40 वर्ष में विकास नहीं दिखता के नाम पर सिर्फ लूट हुआ था।
विकास के लिए चुनाव लड़ते है, अपना विकास नहीं, बल्कि जनता का विकास करता हुँ। यहाँ के रहिवासियों के सुख-दुख में हमेशा भागीदारी निभाता हूँ। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, घनश्याम महतो, विजय कुमार, अरुण ठाकुर आदि उपस्थित थे।
142 total views, 1 views today