विधायक ने स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district)  के हद में कसमार स्थित सामुदायिक अस्पताल में 17 मार्च को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय टीकाकरण में बेहतरीन करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahato) ने एएनएम (ANM), बीटीटी, सहिया, स्वास्थ्य पारा कर्मियों को फ्रंट वर्कर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि डॉक्टर को अगर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, तो निश्चय ही चिकित्साकर्मी भगवान का तीसरा रूप हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से लेकर अन्य टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मियों ने जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कोरोनाकाल में स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत से अनेक लोगों की जानें बची है। उन्होंने पोलियो टीकाकरण में कसमार प्रखंड को शत-प्रतिशत उपलब्धि दिलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी।

विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर उन्होंने आवाज बुलंद किया है। विधानसभा में भी इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया गया है।

विधायक ने बताया कि कसमार प्रखंड के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से बात की है। उन्होंने सिंहपुर में निर्मित भवन में पीएचसी को चालू कराने का निर्देश चिकित्सा प्रभारी को दिया।

मौके पर शिक्षा प्रभारी डॉ नवाब, डॉ विष्णु प्रकाश, धनलाल कपरदार, सूरज जयसवाल, राजू महतो, मंटू रजवार, सोमर महतो, बंकिमचंद्र महतो, संतोष कुमार, अमरदीप महाराज, आनंद नायक, बहादुर महतो, इंदु कुमारी, गायत्री कुमारी, अविनाश रंजन, नयनेंदु शेखर मुखर्जी, शारदा कुमारी, नरेश महतो, कैलाश महतो आदि मौजूद थे।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *