विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां के लाल हर्ष ने एनडीए की संपन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पुरे देश में 33वां रैंक लाकर बोकारो जिला सहित पुरे झारखंड का मान बढ़ाया है। हर्ष के इस सफलता पर गोमियां विधायक ने उसे सम्मानित किया। विधायक ने युवकों को प्रेरणा लेने की बात कही।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां पंचायत रहिवासी राजेश जयसवाल उर्फ पिंकू जयसवाल के पुत्र हर्ष कुमार ने एनडीए की परीक्षा में 33वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
हर्ष कुमार ने बताया कि वह बीते वर्ष सितंबर 2022 में एनडीए की परीक्षा में शामिल हुआ था। इस परीक्षा में देश के लगभग चार लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा का परिणाम बीते 18 अप्रैल को आया और इसमें पूरे देश से 538 अभ्यर्थी सफल हुए। जिसमें उसका रैंक 33वां है।
उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने पिता राजेश जयसवाल, माता नीतू जयसवाल व् तिलैया सैनिक स्कूल के शिक्षक एम पाठक को दिया है।
ज्ञात हो कि, हर्ष 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई गोमियां प्रखंड के हद में आईएल स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल में किया है। उसके बाद उसने सैनिक स्कूल तिलैया से 12वीं की पढ़ाई पूरी की।
हर्ष की इस सफलता पर 7 मई को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने हर्ष के आवास पर जाकर उसे सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हर्ष से गोमियां क्षेत्र के युवकों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता के मार्ग को खोलती है। मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, संदीप कुमार स्वर्णकार, शैलेश रवानी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
272 total views, 1 views today